हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नया सदस्य सचिव मिल गया है। बोर्ड के अध्यक्ष कमलेश कुमार पंत (आईएएस) के आदेश पर मुख्य पर्यावरण अभियंता परवीन चंदर गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह फिलहाल प्रतिनियुक्ति आधार पर पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह एचपीएसपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं।आदेश के अनुसार परवीन चंदर गुप्ता तुरंत प्रभाव से सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यभार संभालेंगे। यह जिम्मेदारी उन्हें तब तक के लिए सौंपी गई है जब तक नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती। इससे पहले अनिल जोशी प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव थे।