हिमाचल: धर्मशाला पहुंचे JP नड्डा, 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का करेंगे शुभारंभ….

Spread the love

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को धर्मशाला में होने वाली भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए धर्मशाला पहुंचे। नड्डा धर्मशाला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में देशभर से BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारी भाग लेंगे।

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का गगल एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। नड्डा के स्वागत में खुद सीएम जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, विधायक विशाल नैहरिया शामिल रहे। इसके पश्चात नड्डा खुली जीप में रोड शो भी किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका स्वागत किया।