हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का प्रदेशवासियों के नाम संदेश आकाशवाणी शिमला से 14 अप्रैल, 2024 को रात्रि 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह संदेश आकाशवाणी शिमला, एफएम शिमला, एफएम हमीरपुर, एफएम धर्मशाला और आकाशवाणी शिमला के सभी केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
दूरदर्शन केंद्र शिमला से हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल का संदेश 14 अप्रैल, 2024 को सायं 7ः30 बजे प्रसारित किया जाएगा।