हिमाचल: जलविद्युत परियोजना में हादसा, दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में टिडोंग जलविद्युत परियोजना में हादसा होने का समाचार है। मिली जानकारी के मुताबिक टनल में ट्रॉली टूटने की वजह से हादसा हुआ। दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।


मृतकों में एक हमीरपुर जिला का रहने वाला था, जबकि दूसरा झारखंड का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासन व पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दो मजदूरों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।