हिमाचल: चंबा में बारिश का कहर, नाले में बही बाइक, दुकानों में भरी कीचड़…

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। भरमौर-पठानकोट मार्ग पर देर रात भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। नाले में बाइक बह गई। मलबे में बाइक दब गई। साथ ही कीचड़ भी दुकानों में पहुंच गई। बुधवार सुबह लोगों ने मलबा हटाकर दबी बाइक को निकाला। एनएच सहायक अभियंता कनव बडोत्रा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी गई है।