हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। भरमौर-पठानकोट मार्ग पर देर रात भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। नाले में बाइक बह गई। मलबे में बाइक दब गई। साथ ही कीचड़ भी दुकानों में पहुंच गई। बुधवार सुबह लोगों ने मलबा हटाकर दबी बाइक को निकाला। एनएच सहायक अभियंता कनव बडोत्रा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी गई है।