बिहार के मधुबनी जिला में भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) के लदनियां से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शराब तस्करों ने एसएसबी (SSB 18th Battalion) के हैड कांस्टेबल को स्कॉर्पियो से कुचल दिया। इस घटना में हिमाचल प्रदेश के 43 वर्षीय हैड कांस्टेबल देवराज शर्मा की मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। बता दें कि हैड कांस्टेबल देवराज हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी तहसील के तहत किहार थाना क्षेत्र के थसुन्डा गांव के निवासी थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की रात एसएसबी जवानों ने नेपाल की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक एसएसबी जवान देवराज को कुचलते हुए भाग गया। हादसे में हेड कांस्टेबल देवराज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अधिकारी व जवान गंभीर रूप से जख्मी देवराज को इलाज के लिए जयनगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं जवान की शहादत की खबर से पूरे हिमाचल समेत चंबा में शोक की लहर दौड़ गई है