हिमाचल के कुल्लू जिला के तोष नाला में बादल फटने से तबाही, दुकानें बही

Spread the love

मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिस कारण नाले में भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया है।

जानकारी के अनुसार तोष नाला में आई बाढ़ के कारण दुकानें बह गई है और घरों को नुकसान होने की जानकारी है। इसके अलावा एक बिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रात भर भारी बारिश हुई और तोष नाला की रेंज में बादल फट गया। जिस कारण क्षेत्र में भारी तबाही हो गई है। हालांकि अभी तक किसी के जानी नुकसान होने की जानकारी नहीं है लेकिन नाला में आए पानी और मलबे के कारण क्षेत्र में निजी और सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के कारण आई बाढ़ से तोष नाले में एक शराब का ठेका, दुकान व एक पुल बह गया है। वहीं दो होटलों में भी पानी और मलबा घुसने के कारण काफी नुकसान हो गया है। लोगों की जमीन भी बह गई है जिसमें सेब और अन्य फसलों को क्षति हुई है।

     उधर सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, जो क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।