हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर टौंस नदी में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत, एक रेस्क्यू…..

Spread the love

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर खोदरी माजरी के समीप तीन युवक टौंस नदी में डूब गए। इनमें से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीसरे को स्थानीयजानकारी के मुताबिक खोदरी माजरी में विकास नगर के तीन युवक टयूशन पढ़ने के बाद नदी में नहाने उतरे थे। नहाने के दौरान तीनों युवक नदी में डूब गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। साथ ही पुलिस व प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया गया है। डूबने वाले युवक उत्तराखंड के रहने वाले हैं। 

मृतकों की पहचान हार्दिक व अरुण निवासी विकासनगर के तौर पर हुई है। दोनों ही युवक 17 साल के बताए जा रहे हैं और जमा एक के छात्र थे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने हादसे में दो युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसरे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। गौरतलब हो कि टौंस नदी में डूबने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। गर्मी के मौसम के चलते नदी-नालों को देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता हैं, ऐसे में हादसे पेश आते हैं।