हिमाचलः सीढ़ियों से गिरकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत…..

Spread the love

जिला सोलन के तहत धर्मपुर में एक व्यक्ति सीढ़ियों से नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए तुरंत धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस  व्यक्ति नशे में धुत था।

जानकारी अनुसार हेम राज निवासी नौरंगा, डाकघर केशव नगर पिपडा, थाना चौथम, जिला खगडिय़ा (बिहार) हिमाचल फ्रूट वाइन होटल हवेली धर्मपुर में नौकरी करता था। रात के समय जैसे ही वह शौच करने के बाद सीढ़ियों से ऊपर आ रहा था तो अचानक ही अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

व्यक्ति को नीचा गिरता देख उसके दो दोस्त मौके पर पहुंचे तथा उसे लहूलुहान अवस्था में धर्मपुर अस्पताल ले गए। यहां व्यक्ति ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।