जिला चंबा में नशे की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस ने इस दौरान 68.11 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। मामले में पुलिस द्वारा विक्की पुत्र रविंद्र निवासी 1921 टी हॉट्स प्रगति कैंपस सुंदर बिहार वेस्ट दिल्ली व हेमंत पुत्र कालू निवासी रोहिणी सेक्टर 204 ए 225 नई दिल्ली के विरुद्ध सदर थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है तथा उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर की अगुवाई में पुलिस टीम चंबा-जोत-खजियार मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खजियार मार्ग पर गजनुई अस्पताल के पास बैठे दो युवकों के पास चिट्टा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवक घबरा गए और अपने पास मौजूद कैरी बैग को फेंक दिया। लिहाजा पुलिस ने दोनों को काबू करते हुए फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ जो 68.11 ग्राम पाया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने की है।