जिला में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चरस की बड़ी खेप सहित एक तस्कर को काबू किया है। उक्त व्यक्ति टैक्सी में सवार होकर जा रहा था कि तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे 2 किलो से भी अधिक चरस की खेप सहित धर दबोचा। आरोपी की शिनाख्त अजय कुमार पुत्र अमरो गांव स्ट्रोथा डाकघर सुनारा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार देर रात को पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक टैक्सी को जांच के लिए रुकवाया जिसमें सवार अजय कुमार के कब्जे से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।