हिमाचलः टैक्सी में सवार व्यक्ति 2 किलो 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

Spread the love

जिला में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चरस की बड़ी खेप सहित एक तस्कर को काबू किया है। उक्त व्यक्ति टैक्सी में सवार होकर जा रहा था कि तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे 2 किलो से भी अधिक चरस की खेप सहित धर दबोचा। आरोपी की शिनाख्त अजय कुमार पुत्र अमरो गांव स्ट्रोथा डाकघर सुनारा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार देर रात को पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक टैक्सी को जांच के लिए रुकवाया जिसमें सवार अजय कुमार के कब्जे से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।

उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।