हिमाचलः जान की परवाह किए बिना सतलुज में कूदा युवक, देवदूत बनकर दो की बचाई जान

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे ना जाने के लिए कहा है। लेकिन इस सब के बावजूद भी कुछ युवक नदी नालों के समीप जा रहे हैं, ऐसे में वह अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार कल दोपहर के समय 2 युवक उफनती सतलुज नदी में फंस गए।

दोनों युवकों को नदी में फंसता हुआ देख एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना सतलुज नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद उसने देवदूत बनकर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तीनो युवक सुरक्षित है।