हिमकेयर योजना में हुए घोटाले की सरकार विस्तृत जांच करवाएगी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार हिमकेयर योजना में हुए घोटाले की विस्तृत जांच करवाएगी। कहा कि योजना के तहत अब तक हुए खर्च की गई राशि का ऑडिट प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश की ओर से किया जा रहा है। योजना के तहत निजी मेडिकल शॉप व निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाया गया। जिस उद्देश्य से हिमकेयर योजना शुरू की गई थी, उसकी पूर्ति नहीं हुई। योजना की मूल भावना से खिलवाड़ कर भ्रष्टाचार किया गया है। कहा कि योजना के तहत गरीबों और जरूरतमंद लोगों का इलाज हो रहा है। मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल व मेडिकल सुपरिटेंडेंट को एक वर्ष में चार महीने हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। हर जरूरतमंद के कार्ड बेरोकटोक बन रहे हैं।

चिट्टे के खिलाफ संदेश लिखी विशेष पोषाक पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक
हिमाचल विधानसभा शीत सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को चिट्टा मुक्त हिमाचल का संदेश लिखी ड्रेस पहनकर सदन में पहुंचे। वहीं भाजपा विधायक भी ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल एक नया हिमाचल’ लिखी ड्रेस पहनकर विधानसभा में दाखिल हुए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ विपक्ष सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।