शहर के सपरून में अवैध रेहड़ियों को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हटाया, 2 दिनों तक चलेगी मुहिम
कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है। 2 दिन की मुहिम जिला प्रशासन सोलन द्वारा की जा रही जिसमें एनएच किनारे किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है इसमें अवैध पार्किंग,अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियां प्रशासन द्वारा हटाई जा रही है।
शनिवार को शहर के सपरून बाईपास में एनएच किनारे लगी अवैध रूप से रेहड़ियां जेसीबी की मदद से हटाई गई है और लोगों को यहां पर न बैठने की हिदायत दी गई है। वहीं सोमवार को भी यह मुहिम सोलन में जारी रहने वाली है।
एसडीएम सोलन डॉ पूनम बंसल जानकारी हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद आज सोलन शहर के सपरून बाईपास में अवैध तौर पर लगाई गई रेहड़ियों को हटाया गया है और उन्हें यहां पर न बैठने की हिदायत दी गई है।
उन्होंने कहा कि रेहड़ी धारकों के लिए नगर निगम सोलन द्वारा वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है ऐसे में वे लोग वहां पर बैठ सकते हैं लेकिन एनएच किनारे अब किसी भी तरह से अवैध रेहड़ी नहीं लगने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दो दिनों तक यह मुहिम शहर में चलने वाली है जिसके तहत सलोगड़ा, शहर और सपरून बाईपास मऔर शमलेच में अवैध पार्किंग, कब्जों और रेहड़ियों को हटाया जाना है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे लोग जहां पर भी अवैध रूप से अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं या फिर रेहड़ी लगा रहे हैं उसे तुरंत हटा ले वरना प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।