हरियाणा रोडवेज की बस से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद, FIR

Spread the love

मंडी जिले के बीएसएल थाना पुलिस ने नाके के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई सुंदरनगर के जलाशय के पास लगाए गए नाके पर की गई, जब पुलिस ने बस की तलाशी ली। जानकारी के अनुसार बस के भीतर एक लैपटॉप बैग में संदिग्ध सामग्री मिली, लेकिन जब बैग के मालिक से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली, तो उसे खोलकर जांच की गई। बैग में 1.526 किलोग्राम चरस पाई गई, इसके अलावा जींस की पैंट और एक युवती का स्टॉल भी मिला। पुलिस ने जब बस के परिचालक और चालक से पूछताछ की, तो वे भी बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद डीएसपी भारत भूषण भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।बीएसएल थाना पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर उसे सील कर दिया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस द्वारा किए गए प्रारंभिक जांच में बैग के मालिक का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।