हमीरपुर में नशे का इंजेक्शन लेते युवाओं का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

जिले के बड़सर इलाके में दो युवाओं का नशे का इंजेक्शन लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। बड़सर पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए एक विशेष टीम गठित की है।वीडियो में दिखाई देने वाले युवाओं की पहचान पुलिस ने कर ली है। हालांकि, जांच पूरी होने तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग इस घटना पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बड़सर मुख्यालय के आसपास का है और इसमें दिखाए गए युवक उसी इलाके के रहने वाले हैं।