हमीरपुर में दर्दनाक हादसा: आंगन में झाड़ू लगाती महिला पर गिरा पेड़, मौ..त

Spread the love

हमीरपुर की ग्राम पंचायत दिम्मी के तहत आने वाले दशमल गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां महिला की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई है। बारिश के कारण पेड़ की जड़े कमजोर हो चुकी थी तथा जड़ों से उखडकर पेड़ महिला के ऊपर गिर गया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत दिम्मी के तहत दशमल में लगभग 60 वर्षीय सर्वी देवी पत्नी दुलची राम आंगन में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान आंगन के साथ पीपल का पेड़ जड़ से उखडकर महिला पर गिर गया। महिला पेड़ की टहनियों के नीचे दब गई टहनियों को काट कर उसे बड़ी मुश्किल से निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। वह अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गई है। उसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। यह परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है तथा गरीब है।

गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार की यथा संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। वहीं सूचना मिलने के उपरांत भोरंज पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। शव का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस थाना भोरंज के प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि महिला की पेड़ के नीचे दबकर मौत हुई है। परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं।