महिला आयोग ने हमीरपुर में दुष्कर्म के प्रयास और महिला पर तेजधार हथियार से हमला करने के आरोपी की वास्तविक उम्र की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने हमीरपुर में दुष्कर्म के प्रयास और महिला पर तेजधार हथियार से हमला करने के आरोपी की वास्तविक उम्र की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को नाबालिग बताते हुए कार्रवाई की है। हमीरपुर जिले में एक महिला पर दुष्कर्म के प्रयास के दौरान तेजधार हथियार से किए गए हमले के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस विभाग और संबंधित एजेंसियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी यह जानना चाह रही हैं कि आखिर किस आधार पर आरोपी को नाबालिग बताया गया, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी बालिग है और जानबूझकर नाबालिग बताने की कोशिश की जा रही है। विद्या नेगी ने कहा कि इस मामले में यह पता किया जाएगा कि इस आरोपी की वास्तविक उम्र क्या है।