हंसराज मामले में भाजपा के एक और विधायक से छह घंटे पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की युवती के आरोपों के बाद जांच का सामना कर रहे चुराह के विधायक के बाद एक और भाजपा विधायक नाम भी सामने आया है। चंडीगढ़ में इस भाजपा विधायक के नाम पर ही दो कमरे बुक होने की बात सामने आ रही है। ये भाजपा विधायक मंडी जिले से है। चंडीगढ़ में इस भाजपा विधायक की उस दिन की लोकेशन भी ट्रेस हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस भाजपा विधायक से महिला थाना चंबा में करीब छह घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की है।बता दें कि चुराह की एक युवती ने विधायक हंसराज पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। युवती ने आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थी तो विधायक ने उसका शारीरिक शोषण किया। एक साल पहले भी युवती ने विधायक पर डराने-धमकाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में युवती अपने बयानों से पलट गई। अब फिर से युवती ने सोशल मीडिया के जरिये विधायक और उसके लोगों पर परिवार को प्रताड़ित करने, डराने-धमकाने के आरोप लगाए। इसके बाद मामला महिला आयोग तक जा पहुंचा।

हंसराज की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित, शाम को आ सकता है फैसला
चुराह के विधायक हंसराज अग्रिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। विधायक को पॉक्सो एक्ट में जिला एवं सत्र न्यायालय से 22 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिली थी। जिला चंबा के चुराह से भाजपा के तीन बार के विधायक हंसराज पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उस दौरान लड़की नाबालिग थी। विधायक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। अदालत ने अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। शाम को फैसला आ सकता है।