स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने युवाओ से खेलों को खेलने का आग्रह किया है ताकि युवा तनाव मुक्त रह कर नशे की चपेट में आने से बचे। यह बात स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोलन में तीन दिवसीय ऑल इंडिया ब्रिज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। इस प्रतियोगिता में देश भर की 23 टीमें भाग ले रही थी।। हमारे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि खेलो से मनुष्य का सर्वागीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि ब्रिज खेल से एकाग्रता बढ़ती है व मनुष्य का दिमाग बढ़ता है । उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों के प्रति युवाओ को सजग रहना चाहिए।