स्पेशल डिटेक्शन सेल ने दबोचा चिट्टा तस्कर, 25.10 ग्राम स्मैक बरामद

Spread the love

स्पेशल डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार रात को बातापुल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति से स्मैक (चिट्टा) की खेप बरामद की।

जानकारी के अनुसार, टीम ने आबिद पुत्र मकसूद निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को दबोच कर उसके कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा।