सोलन के उदय विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई । यह व्यक्ति अपने स्नानघर में मृत अवस्था में मिला। घटना की में सूचना मिलने के बाद सपरुन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी । एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कुंदन लाल निवासी राजगढ़ अपने स्नानघर में मृत अवस्था में पाया गया है जोकि यहां पर किराए के कमरे में रहता था।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो मृतक की पत्नी ने जानकारी दी कि वह शिमला गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था जिसे उसने धक्का देकर खोला और अंदर पाया कि स्नानघर में कुंदन लाल मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने मौके पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन इस मामले में किसी को कोई शक नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा है। मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही है।