सोलन। बरसात के दिनों में जिला सोलन में स्क्रब टायफस के मामले देखने को मिलते है। यह बिमारी बरसात में खेतों एंव घासनियों में कार्य करते समय उतपन्न होती है। बरसात के दिनों में खेतों में माईट लगता है जिस वजह से कार्य करते समय किसानो को माईट से स्क्रब टाईफर रोग उतपन्न होता है। स्वास्थ्य विभाग सोलन द्वारा सभी संदिगध मरीजो के सैंपल एकत्र किये गये थे जिनकी रिपोट नेगिटिव आई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा अमित रंजन ने बताया कि स्क्रब टाईफर बरसात में खेतों में माईट से उत्पन्न होंने वाला रोग है इस रोग में तेज बुखार बदन दर्द होता है। उन्होंने कहा कि जिला में इस तरह के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गये थे उन सबकी रिपोट नेगिटिव आई है। उन्होंने लोगो से खेतों मे पूरे कपडे पहन कर कार्य करने का आग्रह किया है साथ ही खेत से आने के बाद नहाने का एहतियात बताया है। साथ ही तेज बुखार बदन दर्द होंने पर अपने चिकित्सक से परामर्श लेने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि इस बार अभी तक स्क्रब टाइफस होंने की पुष्टि जिला सोलन में नहीं हुई है।