DC ऑफिस सोलन के बाहर पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सरकार के ख़िलाफ की नारेबाजी
शुक्रवार को सोलन डीसी ऑफिस के बाहर बैठकर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पेंशनरों का कहना है कि समय पर ना तो उन्हें पेंशन मिल रही है और ना ही भत्ते और मेडिकल बिलों का भुगतान हो रहा है।
उन्होंने सरकार को डीसी सोलन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं। इस दौरान पेंशनरों ने डीसी ऑफिस के बाहर बैठकर धरना दिया।
इस मौके पर पेंशनर्ज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि पेंशनर एसोसिएश नकी मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना गया उसके विरोध में हर जिले में जाकर डीसी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास जो एरियर पेंशनरों का बचा है उसे जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
उन्होंने बताया कि पेंशनरों के दो-तीन साल से मेडिकल के बिलों का भुगतान भी नहीं हुआ है। वही उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते पेंशनरों की मांगे नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा