दिनांक 01-11-2025 को क्षेत्रिय अस्पताल सोलन द्वारा पुलिस चौकी सपरून सोलन को सूचित किया कि उदय विहार सोलन से एक व्यक्ति को उसके परिजन उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाये है जिसे चिकित्सको ने चैक करने पर brought dead घोषित कर दिया है। इस सूचना पुलिस चौकी सपरून की टीम क्षेत्रिय अस्पताल पहुंची जहां पर एक व्यक्ति आपातकालीन कक्ष में मृत हालत में पाया गया। सरसरी तस्दीक करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार शाह पुत्र श्री राम अयोध्या शाह निवासी गांव रघुनाथपुर डाकखाना मीर पुर तह० चिईया जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई। मौका पर मौजूद लोगों के सामने मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण किया जो निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट/खरोच के निशान न पाये गये। मौका पर मौजूद लोगों के ब्यान लेखबद्ध किये गये । सरसरी जाँच/तस्दीक करने पर पाया गया कि मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ उदय बिहार रबौन जिला सोलन में किराये के कमरा में रह रहा था जो दोनों स्वीमी जोमेटो में डिलीवरी का काम करते थे। दिनांक 31-10-2025 को मृतक का साथी अपनी ड्युटी पर चला गया था तथा मृतक विनोद शाह अपनी डयुटी पर शाम के समय गया था । उसके उपरान्त मृतक विनोद कुमार शाह अपने साथी को यह कह कर वापिस अपने कमरा मे चला गया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है तथा इसकी छाती में दर्द हो रहा है। रात के समय जब उसका साथी क्वार्टर पहुंचा तो विनोद कुमार शाह कमरा में लगे बैड पर पीठ के बल सोया हुआ जिसे उसके साथी ने जगाने की कोशिश की परन्तु वह कुछ भी बोल नहीं रहा था जिस पर उसके साथी ने मृतक के भाई को सूचित किया जो उसे 108 एम्बुलैस के माध्यम से उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले गये जहां पर चिकित्सकों ने चैक करने के उपरान्त उसे brought dead घोषित कर दिया। समस्त कानूनी औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के शव को अन्तिम दाह संस्कार हेतू उसके परिजनों के हवाले किया गया। अभी तक की जांच पर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार का शक शुबा जाहिर न किया है फिर भी मामले में जांच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जारी है। मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस० 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।