सोलन में 42 लोगों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 को गंभीर चोटें; एम्स बिलासपुर ले जाए गए घायल

Spread the love

जिला सोलन के पुलिस थाना राम शहर के अंतर्गत लुहारघाट में वैवाहिक समारोह के लिए रिश्तेदारों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस बस में 42 लोग सवार थे, जिनमें से लगभग 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।घायलों को बिलासपुर एम्स लाया जा रहा है,  सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, निजी बस में सवार लोग रामशहर के जोबी गांव क्षेत्र के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अचानक चालक का बस पर नियंत्रण खो गया और बस सड़क से फिसलकर खाई में पलट गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बहार निकाला और इलाज के लिए एम्स बिलासपुर भेजा जा रहा है।