सोलन में 12 सितंबर को इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट…

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सितंबर 2023 को आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सोमवार को यहां विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी है।

राहुल वर्मा ने कहा कि 12 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सोलन शहर के पोल्ट्री फार्म, तहसील, कोटला नाला, पुलिस थाना, धोबीघाट, वार्ड नम्बर 07, संस्कृति महाविद्यालय, आदर्श नगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम और अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत उक्त निर्धारित तिथि तथा समय में बदलाव किया जा सकता है।