सोलन में सभ्या री फोरेस्टर द्वारा आयोजित 9वें वृक्षारोपण कार्यक्रम की राज्यपाल ने की अध्यक्षता

Spread the love

सोलन में सभ्या री फोरेस्टर संस्था द्वारा आयोजित 9वें वृक्षारोपण कार्यक्रम की राज्यपाल हिमाचल ने की अध्यक्षता

रविवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोलन के शमलेच में सभ्या री फोरेस्टर संस्था द्वारा आयोजित 9वें वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान विभिन्न किस्मो के करीब 1000 पौधे रोपे गए। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मानसून सीजन को लेकर इस बार सरकार को पूरी तरह से तैयार रहने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है और कहा है कि जिला में पूरी तरह से प्रशासन को अलर्ट किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछली बार हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान नुकसान हुआ इस बार ऐसे हालात न बने और उतना नुकसान ना हो इसके लिए सभी को तैयार रहने की जरूरत है और प्रशासन को भी इसके लिए अलर्ट रहना होगा।

राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजभवन और सरकार में किसी भी तरह की कोई तनातनी है लेकिन किसी एक गलतफहमी की वजह से सम्बंधित विभाग के मंत्री जी ने एक जवाब दिया था जिनका स्पष्टीकरण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कर दिया है उन्होंने कहा कि राजभवन और सरकार में कोई भी तनातनी नहीं है।