सोलन में शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगारी के खिलाफ उतरे सड़कों पर

Spread the love

 शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगार भी अब सरकार को आंखे दिखाने लग गया है व बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतर आया है। सोलन में सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा व सरकार से सवाल किया कि उनकी इस गांरटियां कहां गई।प्रति वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा भी हवा हवाई हो गया है। बेरोजगारों ने कहा कि उन्होंने सरकार को अपने मत देकर बनाया है, लेकिन यह सरकार किसी की हितेषी नहीं है। शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगार सोलन इकाई के संयोजक अंकुश ने बताया कि बीते दो वर्षो से अधिक समय से जब से सरकार बनी है एक भी पेपर नहीं हुआ है। जबकि सरकार ने एक लाख नौकरियां देने का वादा प्रतिवर्ष किया था। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को देखते हुए भर्तिया करवाए पेपर करवाएं।