सोलन में रोजगार का सुनहरा मौका, 125 पदों के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार

Spread the love

एक्सिस बैंक, मैसेंजर ग्रुप एसीबी इंडिया प्राईवेट लिमिटिड, मैसेंजर बीजेके सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न श्रेणियों में 125 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। यह जानकारी शनिवार को जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।

संदीप ठाकुर ने कहा कि इन 125 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 5 मई, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में प्रातः 10:00 बजे से आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाणपत्र सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इन पदों के लिए योग्यता 12वीं ग्रेजुएट, आईटीआई इलेक्ट्रीकल एण्ड फिटर (अपरेंटिस) निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।