बागवानी व वानिकी यूनिवर्सिटी नौणी के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, सोलन जिले में 26 से 28 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। अच्छी धूप खिलेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। 1 मार्च को कई स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 26 और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
इस साल फरवरी में ही जिले का तापमान 25 डिग्री से ऊपर जाने लगा है। वहीं जिले में इस बार सर्दियों में बहुत कम बारिश हुई है। नवंबर-दिसंबर में तो बिल्कुल बारिश नहीं हुई, जिससे किसान समय पर रबी की फसलों की बुआई नहीं कर पाए, लेकिन लोहड़ी पर बारिश होने के बाद जनवरी में किसानों ने करीब 30 फीसदी कृषि योग्य भूमि पर फसलों की बुआई की। अब बारिश न होने से फसलें सूखने की कगार पर हैं।
नौणी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के HOD डॉ. SK भारद्वाज ने कहा कि किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फसलों की जीवन रक्षक सिंचाई करें। तापमान में अचानक बढ़ोतरी के कारण नए कीट उत्पन्न होकर फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसकी रोकथाम के लिए नियमित रूप से फसल की निगरानी करें। मल्चिंग करके फसलों को मिट्टी की नमी को बचाएं। सिंचाई के लिए जल संचयन करें। इससे नए लगाए गए पौधों को शुष्क मौसम की स्थिति से लंबे समय तक बचाये रख सकते हैं।