कोर्ट ऑफ कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सोलन द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत रविंदर नाथ (71), पुत्र भगत राम, निवासी गांव व डाकखाना बीशा, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन को गिरफ्तार किया गया। जिसके अनुसार रविंदर नाथ द्वारा बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उदेश्य (Business purpose) के लिए ऋण लिया था, परन्तु वह उक्त ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रहा जिस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 3,49,26,957/- रू० बनती है I उक्त देनदारी को न चुकाने पर रविंदर नाथ के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला चल रहा है तथा रविंदर नाथ को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिस पर Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसकी अनुपालना करते हुए दिनांक 24-10-2025 को उक्त मामले में संलिप्त आरोपी/ डिफॉल्टर रविंदर नाथ पुत्र श्री भगत राम निवासी गाँव व डाकखाना बीशा तहसील कंडाघाट, जिला सोलन हि०प्र० उम्र 71 वर्ष को पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा गिरफतार किया गया जिसे सहायक पंजीयक सभायें सोलन के कोर्ट में पेश किया जा रहा है I