मास्टर एथलेक्टिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआई) की हिमाचल इकाई के महासचिव भीष्ण चौहान ने यहां के एक निजी रेस्तरां में बैठक आयोजित की। बैठक में मार्च माह में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा के बारे में विस्तार से चर्चा की। चौहान ने बताया कि यह एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 से 9 मार्च 2025 को बंगलुरू में होगी। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम भी भाग लेगी। बैठक में प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों आग्रह किया गया कि इस स्र्पधा में हिमाचल की टीम भीष्म चौहान के नेतृत्व में भाग लेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एमएएफआई के राष्ट्रीय महासचिव ने भीष्म चौहान को ही हिमाचल से टीम लाने के लिए अधिकृत किया है। हिमाचल प्रदेश के जो भी एथलेक्टिस में भाग लेने के इच्छुक हैं वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।