सोलन पुलिस ने ज़िला में सक्रिय चिट्टा तस्करी के दो सबसे बड़े गिरोहों/नेटवर्कों का भंडाफोड़ किया है

Spread the love

पिछले लगभग दो महीनों से सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा ज़िला में सक्रिय सबसे बड़े चिट्टा तस्करों की लगातार निगरानी की जा रही थी पुलिस ने ज़िला में सक्रिय चिट्टा तस्करी के दो सबसे बड़े गिरोहों/नेटवर्कों का भंडाफोड़ किया है

इस मुक़दमे में गिरफ़्तार 3 आरोपी जो उत्तर प्रदेश और दिल्ली के है, वो सभी चिट्टा तस्करी पैसा कमाने के लिए करते हैं, ये ख़ुद चिट्टा का नशा नहीं करते बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं।

इस मुक़दमे में चिट्टा ख़रीदने वाले, चिट्टा बेचने वाले, चिट्टा सप्लायर और बिचौलिये आदि सभी 6 आरोपियों को क़रीब 112 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ़्तार किया जा चुका है।मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।

सोलन पुलिस द्वारा पिछले ढाई महीनों में अभी तक बाहरी राज्यों के 30 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।