सोलन। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि देशभर में अभी भी करीब 11 करोड़ जन धन खातों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है, जिसे कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने यहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई तो खातों के संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं और फ्रॉड का खतरा भी बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश 100 प्रतिशत साक्षरता, 100 प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग और 100 प्रतिशत वित्तीय डिजिटल साक्षरता वाले राज्यों में शामिल है। ऐसे में यहां के लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि सभी समय पर ई-केवाईसी पूरी करें।
गवर्नर ने कहा कि खाता सुरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। किसी भी हालत में पासवर्ड या ओटीपी शेयर न करें, लालच देने वाले मैसेज या फोन कॉल से बचें और फोन किसी अंजान व्यक्ति को न दें। उन्होंने कहा कि आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट और यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
संजय मल्होत्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर लोग लापरवाही करेंगे तो उनके खाते किसी और के नियंत्रण में जा सकते हैं, जिससे धोखाधड़ी के मामले बढ़ सकते हैं।