सोलन पत्रकार संघ व श्रीराम फाइनेंस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्षय पर जिला सोलन पत्रकार संघ द्वारा श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलकर चिल्ड्रन पार्क सोलन स्थित प्रेस रूम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 से अधिक लोगों ने

रक्तदान किया।

इस दौरान जिला पत्रकार संघ के महासचिव धर्मेंद्र डडवाल ने कहा कि सामाजिक कार्य में हमेशा ही आगे आकर पत्रकार संघ हिस्सा लेता है और इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा गांधी जयंती के मौके पर सोलन में आज रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति होती है कि व्यक्ति को समय पर रक्त नहीं मिल पाता है ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिवर कठिन समय के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं।

वहीं श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के शिमला रीजनल बिजनेस हेड हर्ष सिंह ने कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो कि चिल्ड्रन पार्क में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया है।