सोलन : देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर संघ का दूसरा स्थापना दिवस

Spread the love

 देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने जिला में दूसरा राज्य स्तरीय स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान समूचे प्रदेश के टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर समस्याओं पर विस्तृत से चर्चा भी की। स्थापना दिवस के अवसर पर पीड़ित मानवता की सेवा हेतु संघ द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

 

देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के संस्थापक नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह एसोसिएशन का दूसरा स्थापना दिवस है उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार निजी गाड़ियों में सवारी ले जाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई करें, ताकि उन्हें नुकसान ना हो। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस में विचारों के बाद मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा।