सोलन जिला में दो विचाराधीन कैदियों की आपस मे हुई लडाई

Spread the love

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी शहर में सूचना मिली कि जिला कारागार कथेड सोलन में दो विचाराधीन कैदियों की आपस में लडाई हुई हैं तथा इस लडाई झगडा में एक विचाराधीन कैदी जावेद के कान में चोटें लगी है जिसे उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले जाया गया है ।
इस सूचना पर चौकी शहर सोलन की पुलिस टीम तुरन्त क्षेत्रिय अस्पताल सोलन पंहुंची जहां पर एक विचाराधीन कैदी जावेद निवासी गांव डा०सा० मिजीपुर तह० शहडे जिला सहारनपुर उतरप्रदेश उपचाराधीन पाया गया । पूछताछ करने पर उक्त कैदी ने बतलाया की दिनांक 29 जूलाई को दिन के करीब 2.00 बजे दीशान्त गर्ग ने इसके साथ बन्दीगृह में मारपीट की जिसकी मारपीट से इसे कान, सिर व बाजू में चोंटे आई हैं । जाचं के दौरान उक्त कैदी को चिकित्सा परीक्षण करवाया गया तो चिकित्सक ने एम०एल०सी० में जावेद को लगी चोंटे सख्त / गम्भीर प्रवृति की तैहरीर की
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में आरोपी दीशान्त गर्ग के विरूध दिनांक 30 जूलाई को धारा 117(2) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया था । उक्त मामले की जांच के दौरान आरोपी दीशान्त गर्ग पुत्र श्री कपिल देव निवासी हाउस न०18 सेक्टर-52 खजेडी चण्डीगढ यु०टी उम्र 22 वर्ष जो वर्तमान में जिला कारागार बाईपास कथेड सोलन में मादक पदार्थ की तस्करी के मामलों में विचाराधीन कैदी के रूप में न्यायिक हिरासत में है को दिनांक 20 अगस्त को चौकी शहर सोलन की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया है i
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा । गिरफतार आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है जिसके विरुध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत जिला सोलन के धर्मपुर परवाणू में कई मामले दर्ज है जिन मामलों में उक्त आरोपी जिला जेल सोलन में न्यायिक हिरासत में चल रहा है । जांच के दौरान पाया गया है कि दोनों विचाराधीन कैदियों में किसी बात को लेकर आपस में बहसबाजी हुई जिसके उपरान्त यह बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई । मामले की जांच जारी है ।