सोलन जिला प्रशासन की अतिक्रमण पर कडी कार्यवाही जेसीबी के माध्यम से हटाया गया अतिक्रमण

Spread the love

जिला प्रशासन सोलन अतिक्रमण के खिलाफ कडी कार्यवाही में लग गया है। बीते स्पताह प्रशासन ने पूरी टीम की सहायता से अतिक्रमण को देखा नाप नपाई की व अतिक्रमणकारियों को ट्रेनिंग दी गई थी बावजूद इसके जो अतिक्रमणकारी नहीं माने तो आज प्रषासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को षहर से हटाया । इस दौरान उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर सहित तहसीलदार , राजस्व विभाग के कर्मचारी भी हर बारीकी को देखने के लिए मौके पर साथ रहे ।

उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर ने बताया कि सोलन शहर में नाजायाज अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। आज दूसरा सप्ताह है। आज अतिक्रमण को हटाया गया है ताकि राहगीरों वाहनों को चलने में सहजता हो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम आम हो गया था व राहगीर भी परेषान थे । इसलिये प्रशासन अब अपना पूरा कार्य कर रहा है व अपनी जमीन को खाली करवा रहा है।