सोलन के सपरून गुरुद्वारा साहिब में वैसाखी का तयोहार धूम धाम के साथ मनाया गया

Spread the love

गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून में भी बैसाखी पर्व की धूम देखने को मिली । इस दौरान अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गये वहीं किर्तन दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय रागी जत्थो सहित विशेष रूप से पटियाला से आये भाई गुरदेव सिंह ने गुरूवाणी से संगतो को निहाल किया।  गुरुद्वारा साहिब में विशेष रूप से विश्व प्रसिद्ध सामाजिक संस्था  खालसा ऐड के सहयोग से पगड़ी  बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया व युवाओं को सिख धर्म में पगड़ी के महत्व बारे जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुरु का  लंगर भी अटूट वरताया गया  ।  
खालसा ऐड की और से आये हुए राजविन्द्र सिंह ने बताया कि बैसाखी का पर्व समूचे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोलन सिंह सभा सपरून गुरूद्वारे में भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से पग बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं को पग बांधने की जानकारी मिली वहीं इसके महत्व बारे जानकारी दी गई । उन्होंने बताया की 200 के करीब लोगो को पगड़ी बाँधी  गई  

गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जतिंदर सिंह ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए कहा की गुरुद्वारा साहिब में जरुरत मंद पढ़ाई करने वाले बच्चो की मदद के लिए अलग से अकाउंट खोला गया है जिसमे संगत  के सहयोग से जरुरत मंद बच्चो की मदद की जाएगी उन्होंने कहा की आज के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की सृजना की गई थी और सिख पंथ देश कॉम की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है