सोलन के राजगढ़ रोड पर बीती रात चंडीगढ़ नंबर कार का हुआ एक्सीडेंट कार को पहुंचा काफी नुकसान
कार के खुले दोनों एयरबैग
सोलन के राजगढ़ रोड पर ठोडो ग्राउंड और गज बाजार को जाने वाले रास्ते के समीप बीती रात एक चंडीगढ़ नंबर कार CH 01BW 0178 की किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हुई है जिसमें कार को काफी नुकसान पहुंचा है । अभी पता नहीं चल पाया है कि एक्सीडेंट किस वजह से हुआ है ।इस दुर्घटना में कार के दोनों एयरबैग खुल गए हैं कार के अगली ड्राइवर साइड वाले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है