जिला सोलन में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे बीते शनिवार को साधुपुल बस हादसे के घाव अभी भरे नहीं थे कि आज सोलन जिला के चम्बाघाट स्थित कृषि विभाग के कार्यालय के पास एचआरटीसी बस व स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 108 की मदद से मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया ।
इस दुर्घटना में जिला सोलन के अर्की स्थित समाना पारनु के रहने वाले 38 वर्षीय भूप राम ने दम तोड दिया । जो कि स्कूटी नम्बर एच पी 14 डी 01561 से सोलन की और आ रहा था वहीं यह बस भी रिकांगपिओ से चंडीगढ़ की और जा रही थी । घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। व पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पुलिस अधिकारी सीताराम ने बताया कि प्रथम दृष्टियां में बस की तेजरफतारी घटना की वजह मानी जा रही है। पुलिस हर दृष्टि से जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि अर्की के समाना पारनु के रहने वाले भूप राम की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है।