सोलन के किसान टमाटर की खेती कर कमा रहे लाखो रुपए

Spread the love

पिछले साल की तरह इस साल भी सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के अच्छे दाम किसानों को मिल रहे हैं पिछले साल यानी 2023 में 3,92,776 टमाटर की करेट आई थीं जबकि इस बार 3,15,188 करेट सोलन सब्जी मंडी में आ चुकी है जबकि अभी आधा सीजन बचा हुआ है

सोलन के एपी.एम.सी सचिव डॉ आर.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टमाटर का अच्छा सीजन देखने को मिला है और किसानों को भी टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 3,92,776 करेट टमाटर के आए थे और इस वर्ष जबकि 3,15,188 करेट टमाटर के अब तक सोलन सब्जी मंडी में आ चुके हैं बहुत जल्द हम अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं उम्मीद है कि इस बार 5 लाख तक टमाटर की करेट बिकेगी। रेट की बात करें तो ₹2500 पर क्विंटल रेट हमें मिल रहा है पिछले साल की तरह ही इस साल भी अच्छे रेट किसानों को मिल रहे हैं

साथ ही उन्होंने किसानों को संदेश दिया कि आप कड़ी मेहनत करते हैं आगे भी अच्छी वैरायटी के टमाटर ही लगाए। हिमाचल के टमाटर की डिमांड अत्यधिक होती है क्योंकि यहां का टमाटर फटता नहीं है और अच्छी क्वालिटी का होता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसानो को आवश्यक है की वह अन्य फसलों की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करे