सोलन के सेंट लुक्स में पढ़ने वाली शारनया ने प्लस 2 मे सोलन का नाम रोशन किया। ना सिर्फ उन्होंने सोलन बल्कि पूरे हिमाचल में कॉमर्स में टॉप किया। सोलन के बच्चों ने इस बार हिमाचल में पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है। शारनया के पिता श्याम सिंगला का अपना मॉल रोड में कारोबार है और माता ममता सिंगला गृहणी है।
