सोलन की शारनया सिंगला ने कॉमर्स में हिमाचल में किया टॉप

Spread the love

सोलन के सेंट लुक्स में पढ़ने वाली शारनया ने प्लस 2 मे सोलन का नाम रोशन किया। ना सिर्फ उन्होंने सोलन बल्कि पूरे हिमाचल में कॉमर्स में टॉप किया। सोलन के बच्चों ने इस बार हिमाचल में पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है। शारनया के पिता श्याम सिंगला का अपना मॉल रोड में कारोबार है और माता ममता सिंगला गृहणी है।

शारनया ने 97.6 प्रतिशत के।साथ ये मुकाम हासिल किया।

उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है