सैफ अली खान केस में पकड़ा गया संदिग्ध, शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी

Spread the love

सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस बीते दिन से लगातार हमलावर की तलाश में जुटी थी. 16 जनवरी को शख्स सैफ-करीना कपूर के घर में घुस आया था, जिसके बाद सैफ के साथ शख्स की हाथपाई हुई थी. चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था. इस केस में पुलिस को ये भी पता चला है कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले हमलावर पहले शाहरुख खान के घर के पास पहुंचा था.

सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सैफ-कीरना कपूर के घर की बिल्डिंग के CCTV फुटेज से हमलावर की पहचान तो कल ही हो गई है. पुलिस बारिकी से मामले के हर पहलू पर विचार कर रही हैं. पुलिस की माने तो हमलावर ने शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की थी.

शाहरुख खान के घर की रेकी की थी

ये बात भी सामने आई है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों ने शाहरुख खान के घर की भी टोह ली थी. सूत्रों के अनुसार हमलावर ने पहले शाहरुख खान के घर के आसपास की रेकी की थी. ये काफी हैरान करने वाली बात है. इस जानकारी के बाद ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर के निशाने पर शाहरुख खान का भी घर हो सकता था. हालांकि शाहरुख खान के घर की टाइट सिक्योरिटी को चकमा देना इतना आसान नहीं है.

खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान

शाहरुख खान के घर की सिक्योरिटी कई लेयर में हैं. शाहरुख के पास पर्सनल गार्डस की टीम है. उनके पास अपना बॉडीगार्ड भी है. इसके अलावा मन्नत के हर कौने में कैमरे भी लगे हुए हैं. बता दें, 16 जनवरी को पकड़ा गया शख्स सैफ और करीना के बेटे जेह के कमरे में घुस आया था. इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस शख्स ने 1 करोड़ की मांग भी की थी. सैफ ने जब हमलावर से बात करने की कोशिश की तो उसने एक्टर एक के बाद एक चाकू चला डाले. सैफ को दो गंभीर घाव आए हैं. एक्टर की सर्जरी हो चुकी है और वो अब खतरे से बाहर हैं.