सेमीफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट, क्वार्टर फाइनल में उकसाना को 7-5 से हराया

Spread the love

विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने यूक्रेन की उकसाना को 7-5 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा।

पेरिस ओलंप‍िक के 11वें दिन यानी 6 अगस्त (मंगलवार) को भी भारत के कई बड़े मुकाबले हैं. जेवल‍िन थ्रो में नीरज चोपड़ा, क‍िशोर जेना क्वाल‍िफाइंग मुकाबले खेलने उतरेंगे. वहीं कुश्ती में व‍िनेश फोगाट भी आज ताल ठोकेंगी. हॉकी टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में जर्मनी से है।खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंप‍िक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन यानी मंगलवार (6 अगस्त) को भी भारतीए एथलीट्स दम द‍िखाएंगे.ओलंप‍िक के 11वें दिन भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से सेमीफाइनल में जीतने के ल‍िए उतरेगी. वहीं नीरज चोपड़ा और क‍िशोर जेना जेवल‍िन थ्रो में दम द‍िखाएंगे. वहीं कुश्ती में भारत के ल‍िहाज से अहम द‍िन है.