सिरमौर के लोग भाजपा सांसद सुरेश कश्यप के कार्यकाल से खुश नहीं है। यह टिप्पणी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने की। उन्होंने कहा कि सिरमौर से कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को भारी लीड मिलेगी और वह अवश्य जीतेंगे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनावों में गंगूराम मुसाफिर बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे थे और बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें समर्थन भी दिया था। अब मुसाफिर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं तो सिरमौर में कांग्रेस पहले से और अधिक मजबूत हुई है। विनोद सुल्तानपुरी को जब से टिकट मिला है, तब से सिरमौर में बगावती सुर थम चुके हैं। गंगूराम मुसाफिर ने सोलन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांसद सुरेश कश्यप का कार्यकाल जिला सिरमौर के लिए ठीक नहीं रहा। क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया, जिस कारण सिरमौर के लोग उनसे खुश नहीं हैं और वह इस बार बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पिता छह बार सांसद रह चुके हैं और उन्होंने विकास के नए आयाम लिखे थे। अब उनके बेटे विनोद सुल्तानपुरी भी उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। वह भी अपने संसदीय क्षेत्र का संतुलित विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरमौर कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी लीड दिलाने को तैयार है।