सुबाथू में मिला युवक का श..व

Spread the love

 सुबाथू में पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ है । शव की शिनाख्त जौहर सुबाथू निवासी 26 वर्षीय बलदेव सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इसे प्राकृतिक मौत मानकर चल रही है। युवक के पिता की ओर से भी इस मामले में किसी पर शकसुबा व्यक्त नहीं किया गया है।सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सुबाथू में पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ। परमाणु पुलिस थाने के ओर से शव का पंचनामा किया गया। शव की शिनाख्त जौहर सुबाथू निवासी 26 वर्षीय बलदेव सिंह के रूप में हुई । उसके शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। ना ही कोई संदेहस्पद वस्तु शव के आसपास बरामद हुई । मृतक के पिता नंदलाल ने भी मृत्यु को प्राकृतिक ही बताया है । उन्होंने बताया कि बलदेव शराब का आदी था और यही उसकी मौत का कारण बना । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया है।। मामले की जांच चल रही है