सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के बाद उषा शर्मा आगामी आदेशो तक बनी रहेगी मेयर

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के बाद उषा शर्मा आगामी आदेशो तक बनी रहेगी मेयर। सोलन नगर निगम की मेयर पद के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैंसला आया है । सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैंसले में स्पष्ट लिखा है कि आगामी आदेशो तक मेयर उषा शर्मा बनी रहेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने मेयर उषा शर्मा व पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर की सदस्यता पार्टी के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में रद्द कर दी थी। बड़ी बात यह भी है कि कल नगर निगम सोलन में मेयर पद के चुनाव आयोजित होने थे । लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस फैंसले ने उषा शर्मा व पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर को राहत दी है वहीं कुर्सी की चाहत में कईयों के सपनो पर पानी फिरा है।। मेयर उषा शर्मा ने बताया कि यह सत्य की जीत हुई है । उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी सत्य निष्ठा से कार्य किया है व यह अन्याय पर न्याय की जीत हुई है।