सुंदरनगर थाना पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाके के दौरान दो युवकों को 350 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर थाना के पुलिस दल ने बुधवार को पुंघ फोरलेन पर मुख्य आरक्षी हंसराज के नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था। इस टीम में आरक्षी सतीश कुमार और कुलदीप भी शामिल थे। दोपहर के समय पुलिस टीम को दो युवक पैदल आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर घबरा गए। उनकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान एक हैंड बैग से 350 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार (28) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव थूआरी, डाकघर लारजी, तहसील सैंज, जिला कुल्लू और आशीष शर्मा (29) पुत्र लोतराम शर्मा, निवासी गांव व डाकघर नगवाई, तहसील औट, जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और सुंदरनगर थाना में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस संबंध में गहन जांच की जा रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता मिली है।